
खंड कीर्तन के बाद भव्य पूर्णाहूति जुलूस निकाला जाएगा.
jamshedpur : जमशेदपुर के श्री दयाल संघ की ओर से मां माधवी का जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ भजन के साथ हुआ. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-6 भुवनेश्वर नगर में आयोजित भजन में पवन शर्मा एंड टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी. मां माधवी के भजनों पर श्रद्धालु झुमाते नजर आए. मंगलवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी. इसके बाद अखंड कीर्तन का शुभारंभ होगा, जिसका समापन 1 जनवरी को होगी. अखंड कीर्तन के बाद भव्य पूर्णाहूति जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद महाभंडारा का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ब्रह्मर्षि विकास मंच ने भाजपा विधायक अमित यादव पर कार्रवाई करने की मांग की