
जमशेदपुर: बढ़ती ठंड के मद्देनजर शनिवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा एवं स्थानीय मुखिया प्रभु राम मुंडा ने जरूरतमंद वृद्ध लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्वी कालीमाटी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बामनगोड़ा, सोपोडेरा , सलगाझरी एवं आस-पास क्षेत्र के लोगों के बीच कंबप का वितरण किया. मौके पर मुखिया प्रभु राम मुंडा ने कहा कि ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है. आने वाले दिनों में अन्य जरूरत मंद लोगों को भी कंबल वितरित किया जाएगा. वहीं जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि मानवता की सेवा करना हमारा धर्म है. ठंड के दिनों में राहत हुंचाने के उद्देश्य से लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है. जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना सबसे वड़ा धर्म है.
इसे भी पढ़ेः चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, उपायुक्त कार्यालय पर विरोध