Jamshedpur: सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, इन समस्याओं पर हुई चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत अन्य विधायकगण के प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख समेत पदाधिकारियों में पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी में शामिल हुए.

प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में पेयजलापूर्ति, विद्युत, शिक्षक प्रतिनियुक्ति, निजी विद्यालयों में नामांकन, बांउड्रीवॉल निर्माण, पथ और नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. सांसद ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनहित के मुद्दों को गंभीरता से लें और योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

पेयजल की समस्या और समाधान
बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर पाइपलाइन जलापूर्ति, सोलर जलमीनार और चापाकल अधिष्ठापन के माध्यम से लोगों तक जल की सुविधा पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की गई. सभी योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया.

विद्युत समस्या का समाधान
जनप्रतिनिधियों ने अनियमित विद्युत मीटर रीडिंग और जर्जर पोल के मुद्दों को उठाया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जर्जर पोल बदलने का कार्य जारी है और विद्युत मीटर रीडिंग की समस्या का निराकरण किया जा रहा है.

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार
बैठक में ग्रामीण विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात पर चर्चा की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए रेशनलाइजेशन प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी. इसके साथ ही, निजी विद्यालयों में बीपीएल बच्चों के नामांकन को सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

स्वास्थ्य सेवा में सुधार की आवश्यकता
आयुष्मान योजना से इलाज न होने की शिकायत पर सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ अस्पतालों के बकाया भुगतान के लिए राज्य स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है. चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

महिला सुपरवाइजर की कार्यशैली पर चिंता
बैठक में सेविका और सहायिका की कार्यशैली पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक शनिवार को प्रखंड में निरीक्षण किया जाएगा ताकि आवश्यक सुधार लाया जा सके.

पशुपालन और अन्य विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालकों को वितरित बकरों की मौत पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में पथ, पुल, नाली निर्माण जैसे लंबित योजनाओं की प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया.

सकारात्मक दृष्टिकोण का आश्वासन
जिला दण्डाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जनहित से संबंधित मुद्दों पर जिला प्रशासन संवेदनशीलता से कार्य करेगा. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: नागेंद्र कुमार को एसडीओ शताब्दी मजुमदार ने किया सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *