Silli: सिल्ली कॉलेज में भावपूर्ण विदाई और सम्मान समारोह

Spread the love

सिल्ली: सिल्ली कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा सत्र 2021-23 और सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संयोजन एमए सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें शिक्षा और स्मृतियों के अनमोल पल साझा किए गए.

दीप प्रज्वलन से शुभारंभ, सम्मानित हुए छात्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार महतो ने की. मुख्य अतिथि मांडर कॉलेज के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पी.सी.एन. राणा, प्राचार्य और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
अपने संबोधन में डॉ. राणा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी भविष्य के निर्माता हैं. जहां भी जाएं, अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से नाम रोशन करें. सिल्ली कॉलेज रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक मिसाल बन चुका है, जहां स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ-साथ विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं.”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अनुभव साझा किए गए

कार्यक्रम के दौरान इतिहास विभाग के प्रो. विश्वनाथ मुंडा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. प्रो. नकुल चंद्र महतो, हरेंद्र महतो, मुखिया शर्मिला कुमारी एवं छात्रों ने कॉलेज में बिताए गए अपने अनुभव साझा किए.
विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. छात्रा रिया पाठक, जोबा कुमारी, निशि कुमारी, सुहानी कुमारी, अंबिका कुमारी और धनेश्वर गोराई सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

टॉपर्स का हुआ सम्मान

इस अवसर पर सत्र 2021-23 के प्रथम टॉपर सविता कुमारी, द्वितीय टॉपर रोहिणी कुमारी और शिवनाथ मुंडा तथा सत्र 2022-24 के प्रथम टॉपर मुनमुन कुमारी, द्वितीय टॉपर निरुपमा कुमारी और तृतीय टॉपर तारा कुमारी को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा, सभी पासआउट विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

समारोह का समापन और आभार व्यक्त

कार्यक्रम का संचालन दीपिका साहू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुकल्याण महतो ने दिया. इस मौके पर देवानंद महतो, रजनी प्रसाद, प्रतिमा, सुनीता, दिव्या, प्रो. सावित्री बाला, डॉ. संजय प्रामाणिक, हुलसी, सुबोध, अनंत, त्रिभुवन, बिपिन, सुमंत, दुर्गेश महतो, भावानंद, श्यामल, कालेसर, सुनील सहित कॉलेज परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें:  Chakulia: रात के अंधेरे में घर तोड़ा, अनाज खाया और बर्बाद किया, हाथी का कहर जारी


Spread the love

Related Posts

Gamharia: गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर विद्यार्थियों ने दोहों से सीखा जीवन का पाठ

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया:  विद्या भारती उच्च विद्यालय बलरामपुर, गम्हरिया में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव…


Spread the love

Chaibasa: डीएवी चिड़िया के बच्चों ने कराटे में दिखाया दम, जीते 11 गोल्ड – 2 सिल्वर

Spread the love

Spread the loveगुवा:  सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के छात्रों ने कराटे क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के बच्चों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *