
बोकारो : चंदनकियारी प्रखण्ड के ग्राम कोडि़या टोला उपर दोलाही के रोहित राजवार के घर में बुधवार की देर रात आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जलने वाले सामानों में 15 हजार नकदी के साथ घर में रखा चावल, धान, नया साईकिल, सरकारी कागजात, बर्तन, सहित अन्य समान शामिल है. रोहित रजवार ने रात को अचानक अपने घर में आग लगा देखा तो हल्ला करने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गए तथा आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके. तब तक आग बुढती तब तक पूरा घर एवं सामान जल चुका था। इस आपदा के बाद रोहित राजवार ने चंदनकियारी सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन के तहत मदद करने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ेंः डॉ. एके लाल के साथ मारपीट करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी : आईएमए
पीड़ित परिवार से मिले अर्जुन राजवार
घटना की जानकारी मिलने के बाद जेएलकेएम नेता सह पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राजवार गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरसंभव मदद करने की आश्वासन दिया। उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत सरकारी लाभ देने का भरोसा दिया। साथ उपायुक्त से पीएम आवास देने का मांग की। मौके पर अर्जुन राजवार, बी एस सहित, अमृत सहित, कार्तिक महतो, नव महतो, राजेश राजवार, दिनबंधु राजवार, जीवन राजवार, गोपाल राजवार, रोहिनी राजवार आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ेंः अधेड़ ने 9 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार