
गम्हरिया: गम्हरिया थाना पुलिस ने यशपुर में एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बादल मंडल नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान घर में तैयार की जा रही नकली शराब की बड़ी खेप मिली. भारी मात्रा में बीयर और विदेशी शराब की खाली बोतलें पाई गईं जिन्हें पैक कर कार्टून में रखा गया था.
वहीं शराब निर्माण में उपयोग हो रही स्प्रिंट भी मौके से बरामद हुई. दो बड़े ड्रमों में लगभग 400 लीटर स्प्रिंट भरा हुआ था जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
पुलिस को विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलों के साथ-साथ बोतल बंद करने वाले ढक्कन और पैकिंग सामग्री भी मिली है. बरामद सामानों को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में आरोपी बादल मंडल के खिलाफ गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि क्या इस नकली शराब फैक्ट्री का नेटवर्क कहीं और भी फैला है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: राजमार्ग पर चालकों में खींचतान, थाने में भिड़े दो पक्ष