
जमशेदपुर: 11 जनवरी 2025 को करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय ने नव नामांकित 2024-26 के बी.एड. और डी.एल.एड. के छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज के माहौल से परिचित कराना था.
सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों की भागीदारी
सेमेस्टर 2 के बैच 2023-25 के छात्रों ने इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ आयोजित किया. रुचि ने स्वागत नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया, जिससे कार्यक्रम की शुरुआत आनंदमय हो गई.
मनोरंजन और प्रतियोगिताएँ
कार्यक्रम के दौरान नए विद्यार्थियों के लिए कई रुचिकर खेलों का आयोजन किया गया. सेमेस्टर 2 के छात्रों ने समूह नृत्य और गायन के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद, प्रश्न-उत्तर राउंड के जरिए मिस्टर और मिस फ्रेशर्स का चुनाव किया गया.
विशेष पुरस्कार और मंच संचालन
इस कार्यक्रम का मंच संचालन इशरत और इंद्रनील ने किया. पुलक महतो को मिस्टर बी.एड. (2024-26) और सादिया बानो को मिस बी.एड. (2024-26) घोषित किया गया. इसी तरह, वंदना कुमारी को मिस डी.एल.एड. (2024-26) का खिताब दिया गया.
प्रशंसा और शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के समापन पर, विभागाध्यक्ष डॉ. सुचेता भुइयां ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उनके उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील फाउंडेशन का ग्रीन थेरेपी कार्यक्रम: आदिवासी ज्ञान का संरक्षण