
गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया के केडिया रोड से मौसी बाड़ी तक हो रही कालीकरण कार्य को केंदुआपाड़ा के पास दबंगों ने रोक दिया. इससे नाली का पानी सड़क के ऊपर आ जाने से उक्त मार्ग पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को केंदुआपाड़ा के पास सड़क निर्माण चल रहा था. इस दौरान एजेंसी द्वारा जर्जर नाली की मरम्मती के लिए गड्ढा किया जा रहा था, तभी कुछ दबंग किस्म के लोग वहां पहुंच निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. इसकी वजह से नाली का पानी सड़क पर ही जम जाने से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इसे भी पढे़ें : Potka : 15 अप्रैल को बंगला नववर्ष पर माताजी आश्रम में मिलन समारोह का किया जाएगा आयोजन