
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का एजीएम सह चुनाव कार्यक्रम गम्हरिया में हुआ. पर्यवेक्षक आशीष चटर्जी, पंकज छबरा व संजय कसेरा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सर्वसम्मति से राजू चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा प्रलय कुमार दे को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार चौहान को सचिव, कृष्णा कुमार गुप्ता को सह सचिव, अजय कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष तथा हरेंद्र पाल सिंह को संगठन सचिव बनाया गया.
उक्त समिति 2027 तक मान्य
इसके पश्चात सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. पर्यवेक्षकों ने बताया कि उक्त समिति 2027 तक मान्य है. चुनाव से पूर्व तीन वर्षों के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी. वहीं भविष्य में होने वाले कार्यों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया. एजीएम सह चुनाव में जिले के विभिन्न प्रखंडों से एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugora : 68 गांवों के माझी बाबा का पोटका में हुआ सम्मेलन, धर्म कोड व पेसा कानून लागू करने की मांग