
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कालचित्ति पंचायत के बासाडेरा, डायनमारी, माकुली और धारागिरी के जंगलों में बाघ लगातार विचरण कर रहा है। पिछले दो दिन से इन जंगलों में घुम रहा बाघ गुरुवार की सुबह जंगल में चरने गये एक बैल को अपना निशाना बनाया। इस बात का पता तब चला जब माकुली गांव के कुछ ग्रामीण माकुली जंगल गये, तो बैल को मृत पाया। इसे देखते ही ग्रामीण समझ गये कि बैल को बाघ ने अपना शिकार बनाया। वे लोग जंगल से किसी तरह भागकर माकुली गांव पहुंचे और इसकी जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारी को बाघ के बारे में सूचना दी। सूचना पाकर विभाग के अधिकारी माकुली गांव तक गये, लेकिन शाम हो जाने और जंगल में अंधेरा पसर जाने के कारण वे लौट आए।
इसे भी पढ़ें :Ranchi: नामकुम में मुखिया की हत्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
जंगल में मृत पड़े बैल तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाये ग्रामीण
अब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार की सुबह जंगल में प्रवेश करेंगे। दूसरी ओर, बाघ द्वारा बैल के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद माकुली, डायनमारी, बासाडेरा और धारागिरी गांव में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण दिन में भी गांव में झुंड बनाकर रह रहे हैं। संध्या होते ही ग्रामीण घरों में कैद हो जा रहे हैं। पूरे गांव में सन्नाटा छा जा रहा है। इधर, वन विभाग द्वारा जहां-जहां ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए थे, उसमें बाघ की तस्वीर कैद नहीं होने की बात कही जा रही है। बता दें, बाघ के लिए जहां ट्रैकिंग कैमरा लगाया गया है, उस स्थल से पांच-छह किमी दूर माकुली जंगल में बैल का शिकार किया गया है। दूसरी ओर, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इन जंगलों की लगातार खाक छान रहे हैं, लेकिन बाघ में जीपीएस नहीं लगा होने के कारण सही ठिकाने का पता नहीं चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Patamda: नेताजी की जयंती पर चंद्रशेखर टुडू ने कहा – नेताजी ने निडर कार्यों से पीढ़ियों को किया प्रेरित