
गम्हरिया : नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा में नव प्राथमिक विद्यालय बालीडीह के दिव्यांग छात्र सिंघराई हांसदा ने सफलता हासिल कर गम्हरिया प्रखंड का नाम रौशन किया गया. सिंघराई जन्म से ही लोकोमोटर डिसेबिलिटी से ग्रसित है. उसकी माता गृहणी, जबकि पिता मजदूरी कर परिवार का भरन-पोषण करते हैं.
दिव्यांग छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी
सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद अपनी लगन और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल कर उसने साबित कर दिया कि इरादा मजबूत हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. उसकी सफलता पर बीइइओ सुब्रता महतो ने सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सिंघराई की सफलता अन्य दिव्यांग छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी ने बताया कि छात्र को स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपया प्रति माह प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलता है. उसकी इस सफलता पर ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने भी हर्ष जताया.
इसे भी पढे़ं :