Gua : इस्पात मंत्री एचडी. कुमारस्वामी 7 अप्रैल को करेंगे किरीबुरु का दौरा, खदानों के भविष्य पर होगा बड़ा फैसला

Spread the love

 

गुवा : केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी 7 अप्रैल को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सरायकेला का दौरा करेंगे। वे हेलिकॉप्टर से मेघाहातुबुरु पहुँचेंगे और सीधे सेल के मेघालया गेस्ट हाउस जायेंगे।  मंत्री सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु और गुवा खदानों का निरीक्षण करेंगे । सेल के उच्चाधिकारियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे। सुरक्षा से लेकर बैठक की व्यवस्था तक सब कुछ दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि दौरा बेहद अहम है। सेल की प्रमुख खदानों में शामिल किरीबुरु का साउथ ब्लॉक और मेघाहातुबुरु का सेंटर ब्लॉक पिछले कई वर्षों से लीज विवाद में उलझा हुआ हैं। इन खदानों की लीज अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे इन क्षेत्रों के खनन कार्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर यह मामला जल्द सुलझता नहीं है, तो इन खदानों का संचालन ठप हो सकता है, जिससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हो सकती है। खासकर मेघाहातुबुरु खदान की स्थिति तो और भी चिंताजनक है।

खनन कार्य लगभग ठप पड़ने की कगार पर

यहां खनन कार्य लगभग ठप पड़ने की कगार पर है। स्थानीय कर्मचारियों और मजदूरों में भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। ऐसे में मंत्री कुमार स्वामी की यात्रा से उम्मीदें बंधी हैं कि कोई ठोस समाधान निकलकर सामने आएगा। स्थानीय जनता और खदान क्षेत्र के कर्मचारी मंत्री के दौरे से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं। लंबे समय से खदानों की स्थिति बदतर होती जा रही है। रोजगार के अवसर सिमटते जा रहे हैं और क्षेत्र का आर्थिक चक्र धीमा पड़ चुका है। ऐसे में लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि इस्पात मंत्री उनके लिए क्या सौगात लेकर आते हैं- क्या कोई लीज मंजूरी की घोषणा होगी, क्या खदानों को पुनर्जीवित करने की कोई योजना सामने आएगी? एच.डी. कुमार स्वामी का यह दौरा सेल और इसके अधीन संचालित खदानों के भविष्य को लेकर निर्णायक साबित हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मंत्री के हस्तक्षेप से लीज विवाद सुलझेगा, क्या खदानों का संचालन फिर से गति पकड़ेगा,  स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : Adiyapur : चैत्र नवरात्रि पर भजन संध्या आयोजित, भजनों पर जमकर झूमे भक्त


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


    Spread the love

    Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *