
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में कॉलेज के एनएसएस इकाई के बैनर तले संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता एवं भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर परमाल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्राध्यापक सह कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक धनी राम महतो ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि अम्बेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पी थे, बल्कि वे सामाजिक समानता और न्याय के प्रतीक भी थे। उनके विचार आज भी समाज को जागरुकता और आत्मसम्मान की ओर प्रेरित करते हैं।
डॉ. मुकेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन किया
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने अपने संदेश में कहा कि ” महान समाज सुधारक भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने सिखाया कि दृढ़ संकल्प और शिक्षा के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में बदलाव ला सकता है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर दलित वर्गों का उत्थान करना चाहिए।” कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, उनके सामाजिक योगदान, तथा भारतीय संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभागाध्यक्ष साबिद हुसैन ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक परमानन्द महतो, कुलजिंदर सिंह, संतोष पाठक, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, तन्मय मंडल, नरेश कुमार पान, क्रांति प्रसाद मिश्रा,भवानी कुमारी , सुमन चातोम्बा, शान्ति पुरती , दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचु , अनिमेष बिरूली आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नशा मुक्ति से शिक्षा तक, अंबेडकर जयंती पर उठे जनजागरण के स्वर