
नई दिल्ली : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को आई-लीग चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया था। अब 1 अगस्त 2025 से, खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। 48 वर्षीय जमील एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और अब तक ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे हैं। उनका चयन AIFF की कार्यकारी समिति ने तीन बड़े दावेदारों में से किया, जिसमें भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टेफन टार्कोविक भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Guilty : रेप केस में दोषी पाया गया पूर्व पीएम देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना, कोर्ट में ही रोने लगा