
जादूगोड़ा : भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा शनिवार को समाप्त हो गया। मौके पर परमाणु ऊर्जा विभाग के निदेशक नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन द्वारा सिद्धू -कान्हू मेमोरियल स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें कक्षा छह से लेकर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया व बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व केड़ों गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में छात्र-छात्राएं स्वच्छ रहेगा भारत, समृद्ध होगा भारत समेत स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए. इस मौके पर कंपनी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी डी एन सिंह, गाजिया हांसदा, प्राचार्य बनवारी दास ने बच्चों को घर-घर स्वच्छता का संदेश फैलाने की अपील की ताकि गांव स्वच्छ होगा तो देश भी स्वच्छ होगा। जिसे बदलने की ताकत युवा शक्ति में है।
स्वच्छता रैली में ये थे शामिल
जादूगोड़ा: यूसिल की स्वच्छता जागरूकता रैली में यूसिल की ओर से प्रशासनिक अधिकारी डी एन सिंह, गाजिया हांसदा, बाल कृष्ण मिश्रा, तरुण नायक, कृष्णा राव,प्राचार्य बनवारी दास,सुशील कुमार सोरेन,आर के महतो, पुलु राम सरदार,जयंती मुंडू, समेत समेत शिक्षक -शिक्षकों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: Holi से पहले बाजार में रंग और रौनक – खरीदारी में बढ़ी हलचल, जानिए कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी ?