Jamshedpur: बारिश के बाद बढ़ते मच्छरों से मच सकती है बीमारी की आंधी, नगर निगम पर दबाव बढ़ाएगा JDU

जमशेदपुर:  जनता दल (यूनाइटेड) की उलीडीह थाना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में हिल व्यू कॉलोनी में संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्र की मूलभूत नागरिक समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक मंथन हुआ.

बैठक में प्रमुख रूप से खराब सड़कों, जलजमाव, गंदगी, नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन, असंतुलित विद्युत आपूर्ति, जल संकट, खराब स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव जैसी समस्याओं को चिह्नित किया गया.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनता से संवाद के जरिए समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर रहे हैं. बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि हर वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से हो.

स्ट्रीट लाइट और सड़कों की स्थिति पर भी चिंता जताई गई. बताया गया कि कई गली-मोहल्लों में लाइटें बंद हैं और सड़कें टूट चुकी हैं. कुछ महत्वपूर्ण चौकों पर हाईमास्ट लाइट की आवश्यकता बताई गई है.

पेयजल की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है. कुमर्रुम बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी जैसे इलाकों में जलापूर्ति सीमित समय के लिए ही हो रही है. इससे नागरिकों को काफी असुविधा हो रही है.

इन सभी मुद्दों को लेकर जद (यू) का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मानगो नगर निगम के उप प्रशासक से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएगा और शीघ्र समाधान की मांग करेगा.

बैठक में अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, नीरज सिंह, सुशील मेहता, योगेंद्र साहू, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, ऋतु शर्मा, सागर दत्ता, मनोज ओझा, मनोज राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा की गलियों में बढ़ रहा डर का साया, उपायुक्त तक पहुंची गुहार

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *