
जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने चोरी की तीन बाईक और एक स्कूटी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सीतारामडेरा बल्ले कॉम्पलेक्स के पास रहने वाला सागर शर्मा, सिदगोड़ा कानू भट्टा निवासी विजय थापा और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी विश्वजीत प्रमाणिक शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुरुवार को पुलिस बस स्टैंड के पास जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे. दोनों युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ शुरु की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी के टूइलाडुंगरी में नगद व जेवरात सहित 15 लाख की चोरी
बोड़ाम का विश्वजीत खरीदता था चोरी की बाइक
पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है और उसे बेचने के लिए बोड़ाम के हाथी खेदा मंदिर के पास विश्वजीत से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने विश्वजीत को भी हिरासत में लेकर जांच शुरु की. जांच के क्रम में पुलिस ने चोरी के वाहन बरामद किए. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि शहर से बाइक चोरी कर विश्वजीत को बेचते थे. विश्वजीत उस बाइक को ग्रामीण इलोकों में बेच देता था. इस मामले में एक और साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा मोटर्स बना कॉरपोरेट फुटबॉल टुर्नामेंट का चैंपियन