Jamshedpur: ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार कल से

Spread the love

जमशेदपुर: ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 7वीं सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन 13 और 14 अप्रैल को अमल संघ मैदान, सिदगोड़ा में किया जा रहा है. इस आयोजन में मड़वा के मंडप के साथ-साथ अन्य पंडालों की तैयारियाँ भी अंतिम चरण में हैं. ज्ञात हो कि मंच द्वारा अब तक छह सफल आयोजनों का आयोजन किया जा चुका है.

आचार्य डॉ. रंगेश शर्मा द्वारा उपनयन संस्कार

सामूहिक उपनयन संस्कार हुलासगंज, बिहार के सुप्रसिद्ध आचार्य डॉ. रंगेश शर्मा और उनके पांच सदस्यीय विद्वान आचार्यगण द्वारा संपन्न कराया जाएगा. इस वर्ष कुल 10 बटुकों का उपनयन मंच द्वारा कराया जाएगा. सामूहिक उपनयन संस्कार में आने वाले सभी खर्चों को आयोजन समिति द्वारा वहन किया जाएगा. बरूआ के परिवार को किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा. बरूआ के वस्त्र से लेकर पूजन सामग्री तक की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी, इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्य के ठहरने, नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी.

कार्यक्रम का विवरण

13 अप्रैल को आयोजन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
• अपराह्न 12 बजे: मंडपाछादन
• 2 बजे: सत्यनारायण भगवान का पूजन और कलश स्थापना
• 3 बजे: मटकोर
• 4 बजे: हल्दी
• संध्या 6 बजे: संस्कार पर प्रवचन
• रात्रि 8 बजे: भतखई

14 अप्रैल को कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
• प्रात: 8 बजे: मुंडन और उपनयन
• संध्या 5 बजे: संस्कार पर प्रवचन
• 7 बजे: सम्मान समारोह और रात्रि भोज

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम के पहले दिन, 13 अप्रैल को मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह उपस्थित रहेंगे. दूसरे दिन, 14 अप्रैल को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक डॉ. नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम का उद्देश्य

सामूहिक उपनयन संस्कार का मुख्य उद्देश्य समाज को धर्म और संस्कार से जोड़ना है. इसके साथ ही, फिजूलखर्ची और दिखावेपन को समाप्त करके उस पैसे का उपयोग शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए प्रेरित करना है.

 

इसे भी पढ़ें :

Chaibasa: श्री गुरु सिंह सभा कल मनाएगा खालसा सृजन दिवस, अखंड पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित


Spread the love

Related Posts

Potka : तेज हवा के साथ ओलावृष्टि, बर्फ के साथ खेलते नजर आए बच्चे

Spread the love

Spread the love  पोटका : पोटका क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर एवं आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए, जिसके बाद तेज हवाओं के…


Spread the love

Jamshedpur: जल जीवन मिशन पर नाराज़ हुए DDC, कहा – बाधा डालने पर होगी कार्रवाई

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आहूत की गई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *