
जमशेदपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने जमशेदपुर के जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) प्रमाणपत्र प्रदान किया है. यह सम्मान अस्पताल की उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को मान्यता देता है.
जिला दंडाधिकारी ने दी बधाई, चिकित्सकों के प्रयासों को सराहा
इस उपलब्धि पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल समेत सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल अस्पताल की उत्कृष्ट सेवाओं का प्रमाण है, बल्कि इससे पूरे जिले के स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा.
उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए. लक्ष्य यह है कि जिला अस्पताल की तर्ज पर अन्य सरकारी अस्पतालों—सीएचसी, पीएचसी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की सेवाओं को भी बेहतर बनाया जाए.
क्यों अहम है NQAS प्रमाणपत्र?
NQAS सरकारी अस्पतालों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता निर्धारण का एक राष्ट्रीय मानक है. इस मानक के विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही किसी अस्पताल को यह प्रमाणपत्र दिया जाता है.
जमशेदपुर जिला अस्पताल को 86% अंक प्राप्त हुए हैं, जो इसकी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रमाण है. उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल को वर्ष 2023 में भी यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था, जिससे इसकी निरंतर उत्कृष्टता सिद्ध होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रांसपोर्टर की हत्या के पीछे बदले की आग, पिता की हत्या का प्रतिशोध बना ट्रांसपोर्टर की मौत की वजह