
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा और चाकुलिया अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त किए गए बालू लघु खनिज की कुल 52,500 सीएफटी की आम नीलामी अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
नीलामी का विवरण
इस नीलामी में सिंगराई मुर्मू, पिता – दुखिया मुर्मू, निवासी ग्राम पुंसिया, पोस्ट अगरपाड़ा, थाना गुड़ाबांदा, जिला पूर्वी सिंहभूम उच्चतम डाकवक्ता घोषित हुए. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उच्चतम डाक वक्ता द्वारा संपूर्ण राशि जमा कराने के पश्चात उनके पक्ष में जब्त मात्रा का परिवहन चालान निर्गत किया जाएगा.
सरकार को राजस्व की प्राप्ति
इस नीलामी से सरकार को करीब 5,20,000 रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी. यह नीलामी सरकार के खनन राजस्व को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: टाटा मोटर्स के टाउन विभाग के प्रशांत ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग में जीता सिल्वर, उपलब्धि पर सम्मान