
जमशेदपुर: जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग प्वाइंट्स को हटाने के निर्णय का जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया, जिससे हेलमेट चेकिंग के दौरान हो रही अनियमितताओं और अव्यवस्था पर अंकुश लगेगा.
सरयू राय का पहल
आकाश शाह ने कहा कि यह कदम जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा विधानसभा सत्र में हेलमेट चेकिंग की खामियों को उजागर करने के बाद उठाया गया है. राय ने सदन में यह मामला उठाया था कि मानगो के दो स्थानों पर एक ही व्यक्ति के दो बार चालान काटे गए थे, जिससे हेलमेट चेकिंग की प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आई थीं.
नई व्यवस्था की पारदर्शिता
आकाश शाह ने बताया कि अब जमशेदपुर के पांच स्थानों से हेलमेट चेकिंग प्वाइंट हटाए जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरा युक्त स्थानों पर ही हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे चेकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी और दोनों पक्षों के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ेगा. शाह ने आगे कहा कि इस नए निर्णय से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और पुलिस-पब्लिक के बीच पारदर्शिता और विश्वास का माहौल बनेगा. यह निर्णय निश्चित रूप से आम जनता के हित में साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, कन्हैया सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक को दिया धन्यवाद