
पटमदा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पटमदा और बोड़ाम प्रखंडों में अपनी प्रखंड स्तरीय कमेटियों का गठन किया. इन कमेटियों के गठन के तहत दोनों प्रखंडों में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया. पटमदा प्रखंड में पार्टी के पदाधिकारियों का चुनाव बिडरा गांव स्थित पंचायत भवन में हुआ. इस चुनाव में अश्विनी महतो को अध्यक्ष, शंकर मार्डी को सचिव और हरिहर सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.
बोड़ाम प्रखंड की कमेटी
बोड़ाम प्रखंड में यह चुनाव चिरूडीह मोड़ स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ. इस चुनाव में दीपांकर महतो को अध्यक्ष, छुटु लाल हांसदा को सचिव और काजल सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया.
मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोग
चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित थे. इसके अलावा, संयोजक मंडली के प्रमुख बागराय मार्डी, सुनील महतो, झामुमो जिला संयोजक मंडली के सदस्य एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, उज्जवल दास, अजय पूर्ति, सोहन महतो समेत अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे. चुनाव के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka: कुमार-लोहार समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन