
जमशेदपुर: मनोहरपुर की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के अंतर्गत सांसदों की डिवीजनल कमेटी बैठक में भाग लिया. यह बैठक जमशेदपुर के द वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने रेलवे के वरीय अधिकारियों के समक्ष चाईबासा जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से रेल मार्ग से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग को प्रमुखता से रखा.
यात्री सुविधाओं और ट्रेन ठहराव पर जोर
सांसद ने रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा और चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया के समक्ष अपने संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने और ट्रेन ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कुल 32 मांगें प्रस्तुत कीं, जिनमें प्रमुख थे:
चक्रधरपुर स्टेशन पर वाशिंग साइट की पुनः स्थापना.
पोर्टरखोली और बाजार की ओर बुकिंग काउंटर पुनः खोलने की व्यवस्था.
रेलवे भर्ती बोर्ड की पुनः स्थापना.
टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में देना.
आदित्यपुर स्टेशन को बी-श्रेणी टर्मिनल स्टेशन का दर्जा देना.
सोनुवा, गोइलकेरा, और मनोहरपुर स्टेशनों में पेयजल और शौचालय की सुविधा.
चाईबासा को रेल मार्ग से जोड़ने की पहल
सांसद ने विशेष रूप से चाईबासा जिला मुख्यालय को रांची से जोड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने इसे क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और रेलवे अधिकारियों से इसे प्राथमिकता पर अमल करने की अपील की.
अन्य मुख्य मांगें
सरायकेला जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग.
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति.
छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करना और यात्री किराए में सुधार.
महात्मा गांधी पार्क और चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: लाभुकों को जल्द मिलेगा आवास, गृह ऋण प्रक्रिया पर हुई विशेष बैठक