
जमशेदपुर: लायंस क्लब नोआमुंडी, टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील ओएमक्यू के संयुक्त प्रयास से सघन वनों के बीच स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेंतलीघाट के 123 छात्रों को स्वेटर प्रदान किए गए. यह पहल बच्चों को ठंड से बचाने और उनके जीवन में गर्माहट लाने के उद्देश्य से की गई.
बच्चों से प्रेरक संवाद
कार्यक्रम में टाटा स्टील लिमिटेड के विजय-टू आयरन ओर माइंस के चीफ माइंस राजीव कुमार और हेड एडमिनिस्ट्रेशन गौतम चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ खेल-खेल में प्रेरणादायक बातचीत की. उन्होंने बच्चों को शिक्षा और आत्मविश्वास के महत्व को रोचक ढंग से समझाया.
अधिकारियों की उपस्थिति और योगदान
इस अवसर पर कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें संजय कुमार पाठक (सहायक प्रबंधक सुरक्षा), विवेक अग्रवाल (खान प्रबंधक), संजय शाह (मैनेजर), प्रियाव्रत मिश्रा (सीनियर एरिया मैनेजर), निशिकांत सिंह (एरिया मैनेजर), अविनाश कुमार (मैनेजर माइंस प्लानिंग), तुलसीदास गणवीर (लीड, टीएसएफ नोआमुंडी), अशोक सोनी (प्रबंधक सामुदायिक विकास विजय द्वितीय) और उदय प्रकाश सिंह (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील ओएमक्यू) शामिल थे.
सामुदायिक सेवा की मिसाल
कार्यक्रम में बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्थानीय गांव के मुंडा मंचूड़िया सिद्धू और कई अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए. उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सुखद अनुभव साझा किया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने “महावारी स्वच्छता-किशोरी स्वास्थ्य” प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ