
जमशेदपुर: सावन की पावन बेला में शुक्रवार को गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल एक भक्ति-संगीत से सराबोर हो उठा, जब ‘महा अवतार नरसिंह’ फिल्म का एक विशेष शो आयोजित किया गया. आयोजनकर्ता समाजसेवी पप्पू सरदार ने इसे दिव्यांग बच्चों, किन्नर समुदाय और इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए समर्पित किया था.
विष्णु पुराण पर आधारित यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कथा को भावनात्मक शैली में प्रस्तुत करती है. शो के आरंभ में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ कीर्तन की गूंज से सिनेमा हॉल एक भव्य मंदिर में तब्दील हो गया. हरि नाम के जाप में डूबे दर्शक प्रभु भक्ति में लीन दिखे.
हरि कीर्तन समिति के सदस्य विष्णु कुमार दास ने फिल्म के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्षों बाद सनातन धर्म पर इतनी सुंदर फिल्म देखी गई है. उन्होंने पप्पू सरदार के इस प्रयास को एक सेवा-भावना से ओतप्रोत कार्य बताया, जिसने समाज के उन वर्गों को यह दिव्यता अनुभव करने का अवसर दिया, जिनकी उपेक्षा आम तौर पर की जाती है.
माधुरी दीक्षित के परम प्रशंसक माने जाने वाले पप्पू सरदार ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा माधुरी दीक्षित से मिली है, जिन्हें वे अपनी बहन मानते हैं. उनका उद्देश्य इस विशेष पहल के माध्यम से समाज के वंचित और विशेष वर्गों को सनातन संस्कृति और आस्था की भावना से जोड़ना है.
फिल्म का यह प्रदर्शन सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक समावेश का प्रतीक बन गया. सिनेमा के माध्यम से समाज को जोड़ने की यह संवेदनशील कोशिश सावन माह की आत्मिक ऊर्जा से भरी रही.
इसे भी पढ़ें : National Film Awards : शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता