
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सुंदरनगर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में भाग लिया. विधायक ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और समूह संगत को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं.
गुरुद्वारा कमिटी द्वारा सम्मानित
इस अवसर पर सुंदरनगर गुरुद्वारा कमिटी ने विधायक संजीव सरदार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंदरपाल सिंह, सिख समुदाय के युवा और महिलाएं भी उपस्थित थीं.
विधायक का संबोधन
विधायक ने अपने संबोधन में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के योगदान और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरु के आदर्शों से प्रेरित होकर आगे बढ़ें.