
जमशेदपुर: उपायुक्त कार्यालय में हुए जनता दरबार और प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने बागबेड़ा क्षेत्र में मुख्य सड़क पर फैले कचरे के ढेर का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान BDO ने शीघ्र सफाई कार्य शुरू करने और अस्थाई समाधान लागू करने का आश्वासन दिया.
बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने 24 और 25 जून को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक मांगपत्र सौंपा था. समिति की मांगें थीं:
- बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारना
- राशन वितरण को समय पर सुनिश्चित करना
- मुख्य सड़क व बस्तियों में फैले कचरे की नियमित सफाई
- बागबेड़ा पंचायत को नगर परिषद या नगरपालिका में शामिल करना
प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के माध्यम से कुछ स्थानों पर 2-3 दिनों तक कचरा उठाव कराया, लेकिन इसके बाद यह कार्य बंद कर दिया गया. 22 जुलाई को समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में उपायुक्त से भेंट कर दोबारा स्थायी समाधान की मांग की गई. इसके बाद 23 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बागबेड़ा क्षेत्र के उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां कचरे के ढेर लगे हुए थे. BDO ने कहा कि प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर है और शीघ्र समाधान के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्रवाई करेगा.
निरीक्षण के दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, संयोजक विनोद कुमार, मनोज सिंह, विनय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु सिंह, और संयोजिका पवित्रा पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने क्षेत्र की समस्याओं को जोरदार तरीके से अधिकारियों के समक्ष रखा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पथ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में मुआवजा वितरण में तेजी लाने के निर्देश