
जमशेदपुर: श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑटो क्लस्टर सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर के कई समाजसेवियों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
सुनील आनंद को मिला भावना सम्मान
इस कार्यक्रम में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद को उनकी सेवाओं के लिए भावना सम्मान से नवाजा गया. सुनील आनंद को हर महीने रक्तदान करने और विभिन्न सेवा संबंधी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए यह सम्मान मिला.
सम्मान प्रदान करने की प्रक्रिया
जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी ने सुनील आनंद को अंग वस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस आयोजन ने समाज में सेवा के महत्व को और बढ़ावा दिया है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: आदर्श आचार संहिता मामले में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह हुए बरी