
जमशेदपुर: NH 33 स्थित भिलाई पहाड़ी में 14 जनवरी, मंगलवार को 18वें झारखंडी कला संस्कृति टुसू मेला 2025 का भव्य आयोजन होगा. यह मेला सुबह 9 बजे से देर शाम तक चलेगा. झारखंड के प्रमुख त्योहार टुसू पर्व और मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में यह मेला आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी इसे भव्य रूप से मनाया जा रहा है.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
इस मेले के मुख्य आयोजक और टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने बताया कि झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वे स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सह निबंधन विभाग, झारखंड से संबंधित हैं. मंत्री रामदास सोरेन के अलावा, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन और स्थानीय जिला पार्षद प्रभावती दत्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर मौजूद रहेंगे.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार
इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और आदिवासी कलाकारों की कौशल प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. मेले में आकर्षक टुसू और चौड़ल पर पुरस्कार और ईनाम भी दिए जाएंगे, जिन्हें मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया जाएगा.
शांति व्यवस्था और नशे पर पाबंदी
मेला आयोजन समिति ने उमड़ते भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा, मेले में शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur में हुआ दोमुहानी संगम महोत्सव का भव्य आरंभ, लोकप्रिय कलाकार “दुलरुआ” ने दी प्रस्तुति