Jamshedpur: पार्क में ओपन जिम और शौचालय की दरकार, JDU ने जताई चिंता

Spread the love

जमशेदपुर: सोनारी स्थित श्री राम मंदिर पार्क में शौचालय एवं ओपन जिम जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड (झारखंड) के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र महतो ने जुस्को के महाप्रबंधक आर. के. सिंह को एक ज्ञापन सौंपा.

स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं सैकड़ों लोग

शैलेंद्र महतो ने बताया कि सोनारी क्षेत्र का यह पार्क स्थानीय नागरिकों, विशेषकर बुज़ुर्गों, महिलाओं और स्वास्थ्य के प्रति सजग युवाओं के लिए प्रतिदिन उपयोग में आता है. सुबह और शाम के समय सैकड़ों की संख्या में लोग यहां टहलने और व्यायाम करने आते हैं.

सुविधाओं का अभाव बन रहा है असुविधा का कारण

उन्होंने कहा कि पार्क में शौचालय की अनुपस्थिति के कारण मधुमेह से पीड़ित लोगों सहित अन्य आगंतुकों को अत्यंत असुविधा होती है. महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में पार्क में स्वच्छ और सुलभ शौचालय की आवश्यकता नितांत जरूरी है.

ओपन जिम से बढ़ेगी सेहतमंद संस्कृति

महतो ने यह भी सुझाव दिया कि शहर के अन्य प्रमुख पार्कों की तर्ज़ पर श्री राम मंदिर पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था की जाए. इससे स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी और पार्क की उपयोगिता भी बढ़ेगी.

जुस्को से शीघ्र निर्णय की अपेक्षा

ज्ञापन के माध्यम से जुस्को से अनुरोध किया गया है कि वह शीघ्र ही इन मांगों पर सकारात्मक विचार करे. महतो ने आशा जताई कि स्थानीय जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए इन बुनियादी सुविधाओं का शीघ्र विस्तार किया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जाम में उलझा शहर, हेलमेट पर निगाह, ट्रैफिक से बेपरवाह प्रशासन, कब मिलेगा राहत का रास्ता?


Spread the love

Related Posts

Tata Steel के कर्मचारी की दुखद मौत, परिवार को 60 वर्षों तक ₹50 हजार मासिक सहायता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में सोमवार रात एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही…


Spread the love

Jamshedpur: जियाडा प्रबंध निदेशक से सिंहभूम चैम्बर की मुलाकात, औद्योगिक समस्याओं के समाधान की मांग

Spread the love

Spread the loveरांची: सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. से रांची स्थित जियाडा भवन में मुलाकात की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *