Jhargram: बाढ़ पीड़ितों के बीच पुलिस प्रशासन ने कम्युनिटी किचन चलाकर खुद परोसा भोजन

Spread the love

झाड़ग्राम:  लगातार हो रही बारिश से डुलुंग नदी उफान पर है और शालतोड़िया गांव के लोगों की ज़िंदगी जैसे ठहर सी गई है. परंतु इस आपदा की घड़ी में प्रशासन और पुलिस ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है.

सांकराइल थाना क्षेत्र के शालतोड़िया गांव में गुरुवार को बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. लगातार वर्षा के कारण डुलुंग नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव के लोग भयभीत थे. परिजनों के चेहरे पर चिंता की लकीरें थीं, लेकिन पुलिस की करुणामयी पहल से कुछ देर के लिए सुकून मिला.

झाड़ग्राम ज़िला पुलिस और सांकराइल थाना प्रशासन ने शालतोड़िया गांव में एक कम्युनिटी किचन की स्थापना की. पीड़ित ग्रामीणों के लिए खिचड़ी, सब्ज़ी, अंडा करी, चटनी और मिठाई जैसे भोजन का प्रबंध किया गया. केवल निर्देश देने तक सीमित न रहते हुए डीएसपी (डीएनटी) सब्यसाची घोष और थाना प्रभारी नीलमाधव दोलाई ने खुद भोजन परोसा.

यह दृश्य एक अनोखी मानवता की तस्वीर थी—जहाँ वर्दी में संवेदनाएं दिखती हैं.

डीएसपी घोष ने कहा, “बारिश ने ग्रामीणों की दिनचर्या को प्रभावित किया है. हमने महसूस किया कि सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जमीनी सहयोग आवश्यक है. कम्युनिटी किचन एक दिन की योजना नहीं, बल्कि जब तक जरूरत रहेगी, हम ग्रामीणों के साथ रहेंगे.”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झाड़ग्राम के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं.

इस समूचे राहत प्रयास के पीछे झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा की दूरदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण है. उनके नेतृत्व में जिला पुलिस न केवल सुरक्षा दे रही है, बल्कि राहत और पुनर्वास के लिए भी सजग भूमिका निभा रही है. गुरुवार दोपहर हल्की धूप निकलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यदि आगामी दिनों में बारिश रुकी रही, तो प्रशासन को उम्मीद है कि हालात काबू में आ जाएंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Kharagpur: हिंदी के संवर्धन के लिए खड़गपुर मंडल ने कसी कमर, सभी विभागों को हिंदी के अधिकाधिक उपयोग के निर्देश


Spread the love

Related Posts

Jhargram: जंगलमहल को चाहिए सम्मान, सुविधा और सुरक्षा – क्या ममता सरकार दे पाएगी जवाब?

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने आज अपने केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में झाड़ग्राम जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 13 सूत्रीय मांग पत्र…


Spread the love

Kharagpur: अब स्टेशन से अस्पताल तक चलेगा सफाई अभियान, खड़गपुर मंडल से शुरू हुई जागरूकता की मुहिम

Spread the love

Spread the loveखड़गपुर:  स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों, कॉलोनियों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *