
गुमला: गुमला जिले में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भव्यता के साथ किया गया. झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और अपने संबोधन में राष्ट्रीय गौरव, लोकतंत्र और संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला.
स्वतंत्रता सेनानियों और गुमला के वीर सपूतों का सम्मान
कल्याण मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों जैसे जतरा टाना भगत, तेलंगा खड़िया और बख्तर साय को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के योगदान को भी रेखांकित किया.
शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रोत्साहन
जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं की उपलब्धियों को साझा किया.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्तियों के तहत ₹36.66 करोड़ की राशि वितरित की गई.
“मरङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना” से 73 छात्रों को लाभान्वित किया गया.
रोजगार और सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना: 304 लाभुकों को ₹13.96 करोड़ की सहायता दी गई.
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM JANMAN): जिले में PVTG बहुल 13 ग्रामों में मल्टी-पर्पज सेंटर का निर्माण.
ग्रामीण विकास: “अबुआ आवास योजना” के तहत 2023-24 में 7,663 और 2024-25 में 11,399 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत हुए.
सामाजिक सुरक्षा: “मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना” से 1,75,650 लाभुकों को प्रति माह ₹2,500 का भुगतान.
खेल और पर्यटन में गुमला का योगदान
गुमला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया.
अंडर-17 और अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का चयन भारतीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ.
पर्यटन: सिरा-सीता महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया गया.
झांकियां और परेड प्रदर्शन में उत्कृष्टता
कृषि विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला, जबकि वन विभाग और JSLPS ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए.
परेड प्रदर्शन में SSB 32 (BN) गुमला की टीम प्रथम, IRB 5 शिलाफारी द्वितीय और DAV महिला NCC कैडेट की टीम तृतीय स्थान पर रही.
सम्मान और नियुक्तियों का आयोजन
स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में चयनित 213 अभ्यर्थियों में से 10 को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र दिए गए. जिला प्रशासन के 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
विशिष्ट उपस्थिति और जनसमर्थन
कार्यक्रम में उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल हुए. समारोह में सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो राष्ट्रीय एकता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सिरा सीता राजकीय मेला 3 फरवरी को, जानिए कहाँ होगा आयोजित