
रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से आरंभ हो गया. सत्र शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरने की रणनीति तय कर ली है. पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक में राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई. तय हुआ कि भाजपा सदन में सरकार से इन मुद्दों पर स्पष्ट जवाब मांगेगी.
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार विकास से भटककर “नाम बदलने” की राजनीति में उलझी है. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और अटल क्लिनिक का नाम बदलने को देश की महान विभूतियों का अपमान बताया.
पार्टी की योजना है कि नगर निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण, किसानों की समस्याएं, जेपीएससी में पारदर्शिता की कमी, और एसआईआर रिपोर्ट में आए “वोट जिहाद”, “लव जिहाद” और “लैंड जिहाद” जैसे मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाए. नवीन जायसवाल ने कहा कि भाजपा जनता की आवाज को मजबूती से विधानसभा में रखेगी और सरकार को इन सवालों से भागने नहीं देगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Assembly: SIR पर झारखंड विधानसभा में सियासी घमासान – सत्ता और विपक्ष में तल्ख बहस