
रांची: झारखंड के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के कारण उन्हें तुरंत रांची के धुर्वा स्थित पारस एचईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सीय सहायता और निगरानी
मंत्री महतो को अचानक सीने में असहजता महसूस हुई, जिससे उनके निजी स्टाफ एवं सहयोगियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी तत्काल अस्पताल पहुंचकर उनकी देखरेख कर रहे हैं और उपचार की पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
मरीज की स्थिति पर नजर
अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा दल मंत्री की हालत को गंभीरता से देख रहे हैं। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें मॉनिटर कर रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: MSME योजना के तहत उद्यम पंजीकरण के लिए खास मौका, जानिए कब और कहाँ लगेगा शिविर