
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड को पहली बार “बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट” का राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को यह सम्मान प्रदान किया. यह समारोह नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम (मानेकशॉ सेंटर) में आयोजित हुआ.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस सम्मान के लिए राज्य के मतदाताओं, निर्वाचन कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, राजनीतिक दलों और मीडिया का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसे सभी स्टेकहोल्डर्स के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया.
इनोवेशन ने बढ़ाया झारखंड का गौरव
लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में के रवि कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने कई नए प्रयास किए. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित और समावेशी बनाया गया. बीएलओ ने घर-घर जाकर सत्यापन किया और मतदाता सूची को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए.
पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए. मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, व्हीलचेयर, और रैंप जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गईं.
नक्सल क्षेत्रों में पहली बार शांतिपूर्ण मतदान
निर्वाचन आयोग ने सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की स्थापना कर स्थानीय मतदाताओं को सहूलियत प्रदान की. 2 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले मतदान केंद्रों तक वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
तकनीकी और जागरूकता अभियानों का योगदान
शांतिपूर्ण और सुगम मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियानों और बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप्स ने मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया.
झारखंड के प्रयास बने प्रेरणा
इन अभूतपूर्व प्रयासों और इनोवेशन के कारण झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया. यह सम्मान झारखंड के लोकतांत्रिक प्रयासों की मिसाल है और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: केंद्र से आवंटित राशि का सही समय पर करें उपयोग – मुख्य सचिव का सख्त रुख, भेजा इतने करोड़ का प्रस्ताव