
पोटका: कड़ी मेहनत, धैर्य और समर्पण का नाम है – संजय सिंह सरदार. एसएस प्लस टू हाई स्कूल, राजनगर में गणित शिक्षक के पद पर कार्यरत संजय ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) 2023 में 320वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव और विद्यालय, बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है.
पोटका प्रखंड निवासी संजय बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने 2017 में रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा पास कर सियालदह में नौकरी शुरू की. लेकिन यहां से उनका सफर थमा नहीं. वे रेलवे में कार्य करते हुए भी प्लस टू शिक्षक बनने की तैयारी करते रहे.
2019 में उनका चयन गणित शिक्षक के रूप में एसएस प्लस टू हाई स्कूल, राजनगर में हुआ. शिक्षक बनने के बाद भी उन्होंने अपने सपनों को ठंडा नहीं पड़ने दिया. पहले प्रयास में दो अंकों से पीछे रह गए, लेकिन हार मानना उनकी आदत नहीं थी.
दूसरे प्रयास में उन्होंने JPSC परीक्षा में 320वीं रैंक हासिल की. ये रैंक न सिर्फ उनकी मेहनत का प्रतिफल है, बल्कि उनके धैर्य और निरंतर प्रयासों की मिसाल भी है.
संजय की इस सफलता से प्रेरित होकर एलआईसी के पूर्व पदाधिकारी और ‘गाजूड़’ संस्था के संस्थापक जन्मे जय सरदार स्वयं उन्हें सम्मानित करने पहुंचे. उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर संजय का हौसला बढ़ाया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “आपका लक्ष्य अभी छोटा है, अब UPSC की तैयारी करें. उम्र आपके साथ है और मेहनत का जज्बा भी. समाज, गांव और प्रदेश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”
इसे भी पढ़ें : JPSC में Jamshedpur की अंकिता कुमारी ने हासिल किया 30वां Rank, मातृत्व और शादी के बाद भी नहीं थमी पढ़ाई