
खड़गपुर: कल ट्रेन संख्या 12022 की हाथी से टक्कर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आज खड़गपुर के हिजली स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में रेलवे और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समन्वित और प्रभावी रणनीति तैयार करना था.
बैठक की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक संदीप सुंदरियाल और खड़गपुर मंडल के डीआरएम के.आर. चौधरी ने की. अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (संचालन) सहित विभिन्न रेलवे विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, मुख्य वन्यजीव वार्डन और कई डीएफओ सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे.
बैठक में हाथियों के गलियारों की पहचान, पूर्व चेतावनी प्रणाली का उपयोग, और पटरियों के पास वन्यजीवों के सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. तय किया गया कि रेलवे और वन विभाग दोनों तकनीकी उपायों, गश्ती दलों और निगरानी प्रणालियों को मजबूत करेंगे ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम किया जा सके.
दोनों विभागों ने वन्यजीव संरक्षण और यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संयुक्त कार्ययोजनाएं बनाने और समयबद्ध क्रियान्वयन पर सहमति जताई. बैठक में तय किया गया कि नियमित बैठकें आयोजित कर समीक्षा की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर निर्णयों को संशोधित भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :