Ghatshila से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का शुभारंभ, 3 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

Spread the love

घाटशिला: झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के नेतृत्व में घाटशिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर और जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से आयोजित किया गया.

शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल सहित अन्य न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.

हाजत भवन का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके साथ ही घाटशिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित हाजत भवन का उद्घाटन किया गया.

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने विधिक सेवा शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की सशक्तिकरण की नींव तभी मजबूत होगी जब विधिक सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि नालसा का उद्देश्य न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान लोक अदालत और मध्यस्थता के माध्यम से करना है.

जनहित योजनाओं का वितरण
इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल ने उपस्थित जनता को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया. सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के आश्रितों को सहायता राशि सहित 3 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, बकरा विकास योजना, पेंशन स्वीकृति, सखी मंडल क्रेडिट लिंकेज, सावित्रीबाई फुले योजना और वन पट्टा आदि के लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

जागरूकता स्टॉल और पौधारोपण
शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, कल्याण, समाज कल्याण, वन और अन्य विभागों द्वारा 15 से अधिक स्टॉल लगाए गए. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इनका लाभ लेने के लिए आवेदन किया. साथ ही अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

अन्य कार्यक्रम और निरीक्षण
जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में “वर्नरेबल विटनेस वेटिंग रूम” का उद्घाटन किया गया. इसके अतिरिक्त, घाटशिला उपकारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया.

उत्सव का समापन
कार्यक्रम का समापन सचिव राजेंद्र प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन और मुख्य अतिथि द्वारा 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के शुभारंभ के प्रतीक रूप में गुब्बारे उड़ाने के साथ हुआ.

इसे भी पढ़ें: Deoghar: क्या विशेष पैकेज से बिहार बन सकता है गुजरात? जानें बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष की राय


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: आदि कर्मयोगी योजना – ग्रामसभा से गांव तक पहुंचेगी सशक्तिकरण की रौशनी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *