
गम्हरिया : जिला खनन विभाग ने खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कांड्रा थाना क्षेत्र के पिंड्राबेड़ा मोड़ से बालू लदा एक हाइवा व कोलाबिरा ओपी क्षेत्र से ट्रैक्टर को जब्त किया. इस दौरान दोनों वाहनों के चालक से कागजात की मांग की गई लेकिन वो उपलब्ध नहीं कराया पाए. इसके बाद टीम ने दोनों वाहनों के लाइसेंस को जब्त कर लिया और संबंधित थाना को सौंप आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. विदित हो कि विभागीय आदेश के बाद भी गम्हरिया, कांड्रा व सरायकेला थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव जारी है. टीम की कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गयी है.
इसे भी पढ़ें : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, बन रहा दुर्लभ संयोग