
झारखंड से बाहर भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की असम राज्य इकाई का हुआ गठन.
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा से आदिवासी भूमिज समाज के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश सरदार अपने तीन दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे. मौके पर समाज की ओर से सभी राज्यों में संगठनात्मक विस्तार के अभियान के तहत भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के असम राज्य इकाई का गठन किया गया। ऑल असम भूमिज समाज के लोगों ने दिनेश सरदार व बंगाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन कुमार सरदार को असम की पारम्परिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन असम के जोरहाट जिला के भूमिज समाज के मरियानी टाउन हॉल में डॉ. मनमोहन सिंह कल्चर भवन में हुई थी. कार्यक्रम में असम राज्य के करीब 12 जिला के भूमिज समाज प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर झारखंड से युधिष्ठिर सरदार, जेटीबी सीके सचिव, शरद सिंह सरदार , झारग्राम जिला कमिटी के अध्यक्ष बाबुल सिंह पातर, समेत मेदिनीपुर जिला व पश्चिम बंगाल राज्य के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें : जुरूली–बांसपानी रेलखंड की अप लाइन में हाइवा व मालगाड़ी की भीषण टक्कर