
मेदिनीपुर: मेदिनीपुर बाल पुनर्वास केंद्र में वन सप्ताह के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति और एमआरसीसी (मेदिनीपुर रिहैबिलिटेशन एंड कल्चरल सेंटर) के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत एमआरसीसी के सचिव नंददुलाल भट्टाचार्य और जंगल महल उद्योग पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति के अध्यक्ष, प्रख्यात लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधु डे द्वारा पौधारोपण के साथ हुई. उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तरंजन मुखर्जी ने की. इस अवसर पर पलाश, चंदन, कृष्णचूड़ा और राधाचूड़ा जैसे सजावटी और औषधीय महत्व वाले पौधों का रोपण किया गया.
इस आयोजन में जंगल महल उद्योग समिति के सचिव सुब्रत महापात्र, सामाजिक कार्यकर्ता दीपा खान सेन, एमआरसीसी के कोषाध्यक्ष अनादि जना, सह सचिव प्रशांत महापात्र, शिक्षकगण, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे.
पूरा कार्यक्रम जंगल महल उद्योग समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमआरसीसी के एसोसिएट सचिव अमित कुमार साहू के कुशल संचालन में संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झूमेंगे शिवभक्त, गूंजेगा एग्रिको मैदान – रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक भरेंगे भक्ति का रंग