
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ऑनलाइन वेबिनार कराया गया |
इसमें करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ. मोहम्मद रेयाज जो मुख्य वक्ता के रूप में थे एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली और सभी स्वयं सेवक शामिल थे | डॉ. मोहम्मद रियाज ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर चर्चा की , जिसमें उनके बचपन, शिक्षा और सामाजिक कार्य शामिल थे। उनहोने डॉ. अंबेडकर के विचारों और योगदानों पर बात की जिसमें उनके सामाजिक और राजनीतिक विचार और कार्यों का प्रभाव आज के समाज पर कैसे पड़ता है उसकी जानकारी भी दी|
समापन वर्षा चौधरी ने वोट ऑफ थैंक्स देकर किया
डॉ. आले अली ने बताया की अपने असंख्य योगदानों के माध्यम से, डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने देश के सामाजिक- सांस्कृतिक और राजनीतिक परिदृश्य पर कैसे एक स्थायी छाप छोडी है|इस कार्यक्रम का संचालन मोबीन बेग़म द्वारा किया गया और इसका समापन वर्षा चौधरी ने वोट ऑफ थैंक्स देकर किया |
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोक कलाकारों ने चैता लोक गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध