
पटमदा: पटमदा प्रखंड के दगड़ीगोंडा स्थित हरिसाधना आश्रम में बंगला नव वर्ष के शुभ अवसर पर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर और गोपालपुर गांव में मासिबाड़ी निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और भक्तिमय वातावरण में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन
भूमि पूजन समारोह वैदिक परंपरा के अनुसार छह पुरोहितों – काजल षाड़ंगी, बासुदेव मिश्र, भोला नाथ त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार तिवारी, गिरजा प्रसाद मिश्रा एवं इंद्रजीत मिश्रा – की अगुवाई में सम्पन्न हुआ. मंत्रोच्चार और आहुतियों के बीच पूरे परिसर में दिव्यता की अनुभूति हो रही थी.समारोह के दौरान कमिटी के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन के सफल संचालन में कमिटी के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
सांसद प्रतिनिधि का भावपूर्ण योगदान
जमशेदपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान ने मंदिर निर्माण में अपना योगदान देते हुए मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किए जाने वाले चक्र और त्रिशूल दान करने की घोषणा की. उनकी इस घोषणा से उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह का वातावरण उत्पन्न हुआ.मंदिर निर्माण के अगले चरण की तैयारियों को लेकर कमिटी अध्यक्ष की उपस्थिति में 27 अप्रैल को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है, जिसमें भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी.
व्यापक जनभागीदारी ने दिया आयोजन को सफल स्वरूप
इस धार्मिक अवसर पर जंबु अखाड़ा के बाबा, कमिटी अध्यक्ष गिरजा प्रसाद मिश्रा, शंभू दास, श्रीमंत मिश्रा, मृत्युंजय महतो, जवाहर लाल मिश्रा, प्रदीप महतो, मुकेश अग्रवाल उर्फ टीपू, कृपासिंधु महतो, प्रेम चांद महतो, गुणधर घोषाल, हराधन घोषाल, पंचानन दास, शरत सिंह, जगदीश मंडल, ईशान चंद्र गोप, नगेन गोप, पंचानन मिश्रा, भास्कर माहली, गणेश महतो, अनंत मिश्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: कंपनी के प्रदूषण से संकट में जीवन, लोगों ने दी चेतावनी