
देवघर: मधुपुर शहर के लॉर्ड सिंह रोड स्थित राजस्थानी होटल के समीप सोमवार को ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 27 वर्षीय रूबी देवी के रूप में हुई है और वह सपाहा मोहल्ले की रहने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीन लोग सपाहा के पोखरिया मोहल्ला से बाजार के लिए निकले थे. बाइक पर उक्त महिला भी सवार थी. बाइक सवार जैसे ही लॉर्ड सिंह रोड स्थित राजस्थानी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, इसी दौरान पाथरोल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया. इससे बाइक पर बैठी महिला ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाइक मृतका का भाई चला रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. उधर, मधुपुर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, एसआई शौकत खान, एसआई मोहम्मद नईम, जय राम प्रसाद, एएसआई सामंत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेः पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की