
पोटका: पोटका क्षेत्र के कोकदा ग्राम निवासी निवारण भगत, जो गंभीर कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे, को पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयासों से जीवनरक्षक सहायता प्राप्त हुई है. विधायक संजीव सरदार को जब इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना देरी किए अपने कार्यालय को इस मामले को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए.विधायक के निर्देश पर उनके कार्यालय के कर्मचारी मनोज नहा ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को इलाज के लिए ₹1,87,200 की सहायता राशि की स्वीकृति दिलवाने में मदद की. यह राशि जिला सिविल सर्जन से स्वीकृत कराई गई, जिससे निवारण भगत को जमशेदपुर के ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और उनका इलाज शुरू हो गया.
परिवार का आभार
विधायक संजीव सरदार के इस त्वरित और मानवीय प्रयास ने निवारण भगत और उनके परिवार को नई उम्मीद दी है. पीड़ित परिवार ने विधायक सरदार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय ने हमारे परिवार को संबल प्रदान किया है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती पर 21 मार्च को आयोजित होगा कार्यक्रम