
जमशेदपुर: भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 26 जनवरी तक दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. यह कदम गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के मद्देनजर उठाया गया है.
पार्सल गोदाम बंद
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल का लेन-देन बंद रहेगा. पार्सल गोदाम भी बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म पर कोई पार्सल नहीं उतरेगा. हालांकि, यात्रियों को अपने व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति होगी.
आसनसोल मंडल में जांच की प्रक्रिया
आसनसोल रेल मंडल के सभी स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में जांच चल रही है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में पहले से मौजूद पार्सलों की सघन जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से इन सामानों की पूरी निगरानी की जा रही है. आसनसोल मंडल में सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
सुरक्षा बलों की सक्रियता
सीपीआरओ ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) के जवान डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशनों की निगरानी कर रहे हैं. अब तक आए सभी पार्सलों की डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. संदेह होने पर पार्सल को खोलकर भी देखा जा रहा है. पूरे आसनसोल रेल मंडल को अलर्ट पर रखा गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए इस कदम से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. रेलवे द्वारा किए गए इस निर्णय से सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का आश्वासन मिला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में ट्रैफिक जाम की समस्या, सिंहभूम चेंबर ने की PCR वैन नियुक्ति की मांग