
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 17.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलेगी.
ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ
- ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 16.01.2025 एवं 19.01.2025 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा – हटिया – आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ की हुई शुरुआत, 27 देशों से 150 विशिष्ट अतिथि करेंगे एतिहासिक स्थलों का भ्रमण