
सरायकेला: भारत सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देशभर में वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, सरायकेला शाखा द्वारा ग्राम पांपड़ा (पंचायत: पठानमारा) में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में बैंक के कार्यालय सहायक गौरव शेखर दुबे एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार (FLC) केशवती महतो ने ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने, बचत खाता खोलने, तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में सहायक हैं. ग्रामीणों ने खासतौर पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की उपयोगिता को रेखांकित किया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: बाबा पातालेश्वर धाम में श्रावण की दूसरी सोमवारी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़