
जादूगोड़ा : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड/आईसीसी राखा कॉपर माइंस यूनिट को चालू करने को लेकर अगले महीने जनसुनवाई होना है। इसके पूर्व एचसीएल/ आईसीसी के भूतपूर्व कर्मचारियों ने प्रति कर्मचारी के तीन लाख बकाया राशि का भुगतान कम्पनी जल्द करे इसकी मांग की गई। इसके अतिरिक अन्य मांगों को लेकर आगामी चार मार्च को राखा कॉपर दुर्गा पूजा मैदान में बैठक बुलाई है। जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बाबत भूतपूर्व कर्मचारियों के नेता भक्त ने कहा वे माइनस खुलने का स्वागत करते है। लेकिन भूतपूर्व कर्मचारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियोजन में पहली प्राथमिकता भूतपूर्व कर्मचारियों के पुत्रों या नोमनी को मिलनी चाहिए। स्थानीय लोगों की प्राथमिकता के आधार कर कम्पनी नियोजन। दे ताकि क्षेत्र में बेरोजगारी से निपटा जा सके।
इसे भी पढ़ें :Adityapur : नवयुवक सेवा समिति ने पहलगाम में शहीद हुए लोगोँ को मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि