
गम्हरिया: गम्हरिया के Tata steel टीजीएस कॉलोनी में आज शाम को टायो रोल्स कंपनी की दो इमारतें ढह गईं. ये इमारतें पहले से ही असुरक्षित और रहने के लिए अनुपयुक्त घोषित की जा चुकी थीं. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम सक्रिय
आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुँच चुका है. वे स्थिति का आकलन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र सुरक्षित रहे. टायो रोल्स मिल के आवासीय परिसर में स्थित दो फ्लैट जमींदोज हो गए, जिसमें कुल 16 मकान थे. हादसे के बाद टायो आवासीय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर टाटा स्टील के अधिकारी और गम्हरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
कर्मियों की स्थिति
टायो कंपनी बंद होने के बाद, इस आवासीय परिसर में ऐसे कर्मी रह रहे थे जिन्होंने कंपनी से अपना सेटलमेंट नहीं लिया था. इन फ्लैटों में उनके परिवार निवास कर रहे थे, हालांकि संभावित खतरे को देखते हुए उन्होंने पूर्व में ही फ्लैट खाली कर दिया था. सभी फ्लैटों को कंपनी के स्तर से कंडम घोषित किया गया था. इस मामले में कंपनी के पदाधिकारी बोलने से बचते रहे, जिसके कारण फ्लैट में रहने वाले लोगों में आक्रोश देखा गया.
ध्वस्त इमारतों में लाखों का नुकसान
गम्हरिया के टायो कॉलोनी स्थित ई ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 24 से 32 तक की इमारत सोमवार शाम को पूरी तरह ध्वस्त हो गई. इससे निवास करने वाले परिवारों को लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ. क्वार्टर के निवासियों ने बताया कि रविवार रात को एक इमारत की दीवार धंस गई थी. दीवार के धंसने की आहट सुनकर लोग अफरा-तफरी में अपने सामान लेकर बाहर निकल गए.
खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर
इस दौरान कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण पीड़ित परिवारों को रातभर खुले आसमान में पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. सोमवार शाम तक क्वार्टर वाली इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बन गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अतिक्रमण हटाओ नोटिस के बाद, बस्तीवासियों ने रेलवे और अनावाद बिहार सरकार को सौंपा ज्ञापन